Begin typing your search above and press return to search.
मुख्यमंत्री शिवराज ने ऋषि कपूर के निधन पर शोक जताया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता ऋषि कपूर के असमय निधन पर शोक जताते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है

भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता ऋषि कपूर के असमय निधन पर शोक जताते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
चौहान ने ट्वीट कर कहा ‘बिछड़े वो कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई। एक शख़्स ही सारे दिलों को वीरान कर गया। फिल्मों का समृद्ध संसार जिनके बिना स्वयं को सदैव अधूरा महसूस करेगा, उनके असमय जाने से दिल भारी है। ऋषि कपूर के निधन से उत्पन्न मनोरंजन जगत के शून्य को कभी भरा न जा सकेगा।’
बिछड़े वो कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 30, 2020
एक शख़्स ही सारे दिलों को वीरान कर गया।
फिल्मों का समृद्ध संसार जिनके बिना स्वयं को सदैव अधूरा महसूस करेगा, उनके असमय जाने से दिल भारी है। #RishiKapoor जी के निधन से उत्पन्न मनोरंजन जगत के शून्य को कभी भरा न जा सकेगा। विनम्र श्रद्धांजलि!
Next Story


