Top
Begin typing your search above and press return to search.

प्रधानों से संवाद में बोले मुख्यमंत्री, कोरोना मुक्त व स्मार्ट विलेज बनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया

प्रधानों से संवाद में बोले मुख्यमंत्री, कोरोना मुक्त व स्मार्ट विलेज बनाएं
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास के नवनिर्वाचित सभी प्रधानों को बधाई देने के साथ उन्हें कोरोना से लड़ने का मूल मंत्र भी बताया। कहा कि अपने गांव को स्मार्ट विलेज बनाने की सभी जरूरी कोशिश करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने गांव को स्मार्ट विलेज में तब्दील करने का प्रयास होना चाहिए। एक प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। विद्यालय हो, खेल का मैदान हो। चिकित्सालय हो। सड़क हो। स्वच्छता हो। धन की कोई कमी नहीं है। हर ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय का निर्माण तेजी से पूरा कराएं। वहां इंटरनेट हो। बैंकिंग सखी की बैठने की व्यवस्था हो। पब्लिक एड्रेस सिस्टम हो। यह सब कराएं। कोई आवश्यकता हो तो शासन से सब मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि, "अब तो आप लोगों के पास गांव की सरकार की जिम्मेदारी है। आप सभी ग्राम प्रधान अलर्ट मोड पर हों। आप लोगों में कोरोना मुक्त गांव बनने की होड़ होनी चाहिए। हमारे पहले के सर्वेक्षण में केवल 32 प्रतिशत गांवों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया था। आप सभी लोगों को अब मानसून से पहले उचित सफाई और स्वच्छता कार्य करने की आवश्यकता है।"

योगी ने कहा कि लोगों को जागरूक करें, ताकि लोग टेस्ट कराएं। अब कोविड टीकाकरण शुरू हो चुका है। कॉमन सर्विस सेंटर पर लोगों को ले जाएं, उनका पंजीयन कराएं, वहीं वैक्सीन लगाने की भी व्यवस्था की जा रही है।

कहा कि आपका दायित्व बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे समय में जबकि कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई निर्णायक चरण में पहुंच रही है, तब आपकी भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, "ग्राम प्रधानों ने बगैर शपथ ग्रहण की औपचारिकता की प्रतीक्षा किये परिणाम के तत्काल बाद निगरानी समितियों के साथ मिलकर काम शुरू कर दिया। पिछले दिनों मैं सहारनपुर गया था, वहां मैंने देखा कि एक महिला प्रधान, कोरोना मरीजों को अपने घर से भोजन उपलब्ध करा रहीं थीं। उनके रहने के लिए ग्राम पंचायत भवन का उपयोग किया। ऐसे अनेक प्रेरणास्पद कार्य पूरे प्रदेश में हो रहे हैं।"

प्रदेश के बारे में विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया था कि मई में यहां हर दिन एक लाख केस आएंगे, वहां आज कुल मरीजों की संख्या 52000 है। बीते 24 घंटों में यहां मात्र 2402 नए कोरोना मरीज पाए गए।

योगी ने कहा कि, "ग्राम प्रधान के रूप में आप सभी अपने-अपने गांवों की निगरानी समितियों के अध्यक्ष हैं। हमारी निगरानी समितियों ने अब तक बहुत ही अच्छा कार्य किया है। एक-एक घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की, जरूरत के अनुसार उन्हें मेडिकल किट दिया। लोगों के टेस्ट कराए, क्वारन्टीन किया। निगरानी समितियों के पास इन्फ्रारेड थरमामीटर है, सैनीटाइजर है। अब आप की देखरेख में यह कार्य तेजी से और आगे बढ़ेगा।"

गांव में बाहर से कोई भी आये उस पर नजर रखें। पूरी सजगता बरतें। मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव के संदेश को हर ग्रामवासी का लक्ष्य बनाने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए पंचायतों में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कहीं भी भीड़भाड़ न होने दें। सर्दी-खांसी के मरीजों पर नजर रखें। उन्हें निगरानी समिति के माध्यम से तत्काल मेडिसिन किट उपलब्ध कराएं। 24 घंटे के भीतर उनका एंटीजन टेस्ट कराएं। उन्हें क्वारन्टीन कराएं। अगर पॉजिटिव न आएं और फिर भी संदिग्ध लगें तो आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैम्पल भिजवाएं। बरसात का मौसम प्रारंभ होने वाला है। यह बीमारियों का वाहक भी है। इंसेफेलाइटिस चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया जैसी जलजनित अथवा विषाणु जनित बीमारियों से अपने गांव को सुरक्षित रखें।

योगी ने कहा कि अब आप ग्राम प्रधान हैं। जिसने वोट दिया उसके भी, जिसने नहीं दिया उसके भी। सभी को एक बराबर मानें। हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाएं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it