Top
Begin typing your search above and press return to search.

नवापारा, अभनपुर सहित विभिन्न ग्रामों को मुख्यमंत्री ने जल संकट से उबारा: बजाज

अशोक बजाज ने संपर्क फॉर समर्थन के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों का दौरा करने के बाद बताया कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने विभिन्न गांवों को गंभीर पेयजल संकट से उबारा है

नवापारा, अभनपुर सहित विभिन्न ग्रामों को मुख्यमंत्री ने जल संकट से उबारा: बजाज
X

नवापारा-राजिम। अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक बजाज ने संपर्क फॉर समर्थन के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों का दौरा करने के बाद बताया कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपने 15 वर्षीय कार्यकाल में अभनपुर व नवापारा नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों को गंभीर पेयजल संकट से उबारा है।

उन्होंने बताया कि नवापारा नगर में दुलना एनीकट से 12 लाख लीटर पानी की आपूर्ति प्रारंभ कर दी गई है। इसी प्रकार अभनपुर में लगभग 5 लाख लीटर पानी की आपूर्ति की जा रही है। इससें दोनों नगर के निवासियों को इस भीषण गर्मी में काफी राहत मिली है। श्री बजाज ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में नल जल योजना के तहत शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ग्राम नायकबांधा, ढोडरा, सिवनी एवं जौंदी में पाइप लाइन विस्तार कार्य को शासन ने मंजूरी दे दी है। बजाज ने कहा कि क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पेयजल निराकरण हेतु सोलर पंप आधारित योजना चालू की गई है जिसमें सोनेसिल्ली, बंजारी, तर्री, नायकबांधा, डोमा, बकतरा एवं दादरझोरी ग्राम शामिल है।

जबकि जुलूम, भरेंगा, चंडी, टोंकरो, पोड़, सकरी, मानिकचौरी एवं आलेखुंटा में ड्यूल सोलर पंप योजना शासन के पास विचाराधीन है।

उन्होंने कहा कि डॉ रमन सिंह के शासनकाल में आधे से अधिक गांव में नल जल योजनाए संचालित की गई है। जिनमें खोरपा, परसदा उरला, नायकबांधा, दुलना, कठिया, टेकारी, खिलोरा, बेन्द्री, भटगांव, सकरी, जौंदा, सिवनी पिपरौद, केंद्री, तूता, उपरवारा, टीला, रवेली, तर्री, बेलर, निमोरा, कोलर, सारखी, हसदा, कुर्रा, धूसेरा, मुंडरा, खोला, सातपारा, सिंगारभाटा, कन्हेरा, बिरोदा, पलौद, सोनपरी, गिरहोला, गोतियारडीह, ढोढरा, तामासिवनी, भाटापारा (कोपेडीह), सारखी, सलोनी, धुसेरा, पटेवा, जौंदी एवं तेंदुआ आदि ग्राम शामिल है।

इसी प्रकार जुलूम, आमदी, खट्टी, परसुलीडीह, कोपेडीह, टोकरों, खंडवा, झांकी, तेंदुआ, चेरिया, कुर्रु, मोखेतरा, भुरका, सेमरा, लखना, नवागांव डोंगीतराई, छाटा एवं भेलवाडीह में स्पॉट सोर्स योजना के अंतर्गत जल प्रदाय किया जा रहा है।

भाजपा नेता एवं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शासन स्तर पर अभनपुर विकासखंड के पेयजल संकट का निराकरण कर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने का भरकस प्रयास किया है तथा गंगरेल बांध से तालाबों को भरकर निस्तारी जल संकट से मुक्त कराया है।

समय की आवश्यकता को देखते हुए हमें बरसात के पानी को रोकने की चिंता करनी है ताकि आने वाले समय में भीषण जल संकट से बचा जा सके।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it