Top
Begin typing your search above and press return to search.

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने किया केन्द्र के नये बजट का स्वागत

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने केन्द्रीय बजट का स्वागत करते हुए कहा है कि यह गांव-गरीब तथा किसानों के जीवन में उत्साहजनक और सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होगा

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने किया केन्द्र के नये बजट का स्वागत
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने केन्द्रीय बजट का स्वागत करते हुए कहा है कि यह गांव-गरीब तथा किसानों के जीवन में उत्साहजनक और सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होगा। उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक, लोक हितैषी और क्रांतिकारी बजट बताया है।

डॉ.सिंह ने ने केन्द्रीय बजट पर यहां जारी अपनी त्वरित प्रतिक्रिया में कहा कि वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली ने आगामी वर्ष के बजट में कई ऐसे लोक कल्याणकारी प्रावधान किए है, जिनका लाभ छत्तीसगढ़ की जनता को भी मिलेगा।

बजट में किसानों को उनकी फसलों की लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की जो घोषणा की गई है, उसका फायदा देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के किसानों को भी मिलेगा।



उन्होने कहा कि खेती-किसानी को बेहतर बनाने के नेक इरादे के साथ उनकी आमदनी को दोगुना करने का जो संकल्प मोदी सरकार ने लिया है, इस बजट में किए गए कल्याणकारी प्रावधानों से उनका वह संकल्प तेजी से साकार हो सकेगा।
श्री जेटली ने बजट में कृषि प्रधान भारत की उभरती अर्थव्यवस्था के अनुरूप राज्यों के साथ मिलकर काम करने की दिशा में भी कई अच्छे प्रावधान किये हैं।

जीएसटी को आसान बनाकर अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास इस बजट में किया गया है।

डा.सिंह ने आयुष्मान भारत के तहत दो नये प्रावधान लागू करके प्रति परिवार सालाना 5 लाख रूपए तक स्वास्थ्य सुविधा और टीबी के मरीजों को पौष्टिक आहार के लिए हर महीने पांच सौ रूपए की सहायता देने की घोषणा को ऐतिहासिक बताते हुए इसका स्वागत किया।

उन्होने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के विकास के लिए केन्द्र ने अपने नये बजट में 56 हजार करोड़ रूपए से ज्यादा राशि का एस.सी. कल्याण फण्ड बनाया है।

आदिवासी क्षेत्रों में संचालित वहीं एकलव्य आदर्श विद्यालयों को नवोदय विद्यालयों की तर्ज पर विकसित करने की घोषणा की गई है।इन घोषणाओं का छत्तीसगढ़ को भी निश्चित रूप से फायदा मिलेगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it