Begin typing your search above and press return to search.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री न नियोक्ताओं से वेतन न काटने को कहा
उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम से गरीबों और जरूरतमंदों को इस कठिन समय से उबरने में मदद मिलेगी।

बेंगलरू | कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने शनिवार को नियोक्ताओं से अनुरोध किया कि वे कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती न करें। येदियुरप्पा ने ट्वीट किया, "मैं सभी नियोक्ताओं से अनुरोध करता हूं कि वे अपने कर्मचारियों की तनख्वाह में कटौती न करें।"
I request all the employers not to cut salaries of their maids, servants, drivers etc., who are not able to work due to social distancing. Your compassionate gesture will support the poor and needy to overcome this hard time.#FightBackKarnataka #CoronavirusPandemic
— B.S. Yediyurappa (@BSYBJP) April 4, 2020
उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम से गरीबों और जरूरतमंदों को इस कठिन समय से उबरने में मदद मिलेगी।
Next Story


