औंधी में कॉलेज की मांग को लेकर जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री से मिले
मानपुर मोहला विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने सांसद अभिषेक सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से गत दिवस मुलाकात कर औंधी में महाविद्यालय की स्थापना हेतु बजट 2018-19 में प्रावधान करने का

राजनांदगांव। मानपुर मोहला विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने सांसद अभिषेक सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से गत दिवस मुलाकात कर औंधी में महाविद्यालय की स्थापना हेतु बजट 2018-19 में प्रावधान करने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में यदि महाविद्यालय खुलता है तो क्षेत्र में शिक्षा का एक मजबूत आधार स्तम्भ होगा और यहाँ के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।
गत दिनों सांसद अभिषेक सिंह के नेतृत्व में पूर्व विधायक शिवराज उसारे एवं संजीव शाह के साथ जिला भाजपा उपाध्यक्ष खोरबाहरा राम यादव, मानपुर मंडल अध्यक्ष मदन साहू, महामंत्री हनीफ कुरैशी, उपाध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर तथा भाजपा नेता नम्रता सिंह सहित मोहला मानपुर के जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मुलाकात की और बजट 2018-19 में नक्सल प्रभावित क्षेत्र औंधी में महाविद्यालय की स्थापना की मांग की।
उन्होंने बताया कि औंधी सहित आसपास के क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए लंबी दूरी तय कर मानपुर व अन्य स्थानों पर जाना पड़ता है, चूँकि यह क्षेत्र महाराष्ट्र सीमा से लगा हुआ है और आसपास कोई कॉलेज नहीं है, इसलिए विशेष तौर पर छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।


