गुजरात में 133 करोड़ की ‘व्हाली दीकरी’ योजना की मुख्यमंत्री ने की शुरूआत
विजय रूपाणी ने लिंगानुपात को संतुलित करने और बेटियों की जन्म दर को बढ़ाने के उद्देश्य से तैयार ‘व्हाली दीकरी’ यानी प्यारी बिटिया योजना

राजकोट। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने लिंगानुपात को संतुलित करने और बेटियों की जन्म दर को बढ़ाने के उद्देश्य से तैयार ‘व्हाली दीकरी’ यानी प्यारी बिटिया योजना की आज अपने जन्म दिवस के अवसर पर राज्यव्यापी शुरूआत की घोषणा की
इस योजना के लिए चालू वर्ष के बजट में 133 करोड़ रुपए का प्रावधान किए जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में जन्म लेने वाली प्रत्येक बेटी को ‘व्हाली दीकरी’ योजना के अंतर्गत चौथी कक्षा में प्रवेश के वक्त 4 हजार रुपए, नौवीं कक्षा में प्रवेश के समय 6 हजार रुपए और 18 वें वर्ष में उच्च शिक्षा तथा विवाह के लिए एक लाख रुपए की सहायता राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी।
नागरिकों से राज्य में प्रत्येक बेटी के जन्म का स्वागत करने का अनुरोध करते हुए श्री रूपाणी ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या को राज्य सरकार हर्गिज बर्दाश्त नहीं करेगी।


