विधायक निधि के मुद्दे पर मुख्यमंत्री कमलनाथ का आश्वासन
मध्यप्रदेश विधानसभा में आज विधायकों की विधायक निधि में इजाफे की मांग पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि विधायकों को निराश नहीं होने दिया जाएगा

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज विधायकों की विधायक निधि में इजाफे की मांग पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि विधायकों को निराश नहीं होने दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि विधायकों की विधायक निधि में इजाफे का सुझाव अच्छा है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष इस बारे में उनसे चर्चा कर लें, विधायकों को निराश नहीं होने दिया जाएगा।
इसी दौरान उन्होंने कहा कि ये सभी विधायकों का सवाल है। सरकार को खाली तिजोरी मिली थी। इसके बाद भी जितना हो सकता है, उतना किया जा रहा है।
दरअसल प्रश्नकाल के दौरान विधायक सुदेश राय के एक सवाल के पूरक सवाल में विधायक रामेश्वर शर्मा ने ये मामला उठाया। उन्होंने अनुरोध किया कि मुख्यमंत्री विधायकों की विधायक निधि के बारे में कोई फैसला लें।
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि विधायकों पर विकास कार्यों का दबाव रहता है, जिससे उन्हें समस्याएं आती हैं।


