मुख्यमंत्री ने किया पुलिस आवासीय परिसरका लोकार्पण
गरियाबंद प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देवभोग मार्ग में सर्किट हाउस के पहले पुलिस हाउसिंग कार्पोशन द्वारा निर्मित, पुलिस आवासीय परिसर का भी लोकार्पण किया।

गरियाबंद। गरियाबंद प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देवभोग मार्ग में सर्किट हाउस के पहले पुलिस हाउसिंग कार्पोशन द्वारा निर्मित, पुलिस आवासीय परिसर का भी लोकार्पण किया।
इस दौरान उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रचीन्द्र चौबे, वन मंत्री मो अकबर, राजिम विधायक अमितेश शुक्ल, कमिश्नर जी आर चुरेन्द्र, आईजी डॉ आनंद छाबड़ा, कलेक्टर श्याम धावड़े भी मौजुद थे।
इस अवसर पर एसपी एम आर आहिरे ने उन्हे बताया कि आवासीय परिसर के लोकापर्ण से अब पुलिस विभाग के 108 अधिकारी कर्मचारी को रहने हेतु आवास मिलेगा। इस पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि आवासगृह के आबंटन की प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाए ताकि उन जवानों को जो किराये में रहने के लिए मजबूर है उन्हें नया आवास मिल सके।
कार्यक्रम में एएसपी सुखनंदन राठौर, एसडीओपी संजय ध्रुव, डीएसपी सिध्दार्थ बघेल, आरआई उमेश राय, जिले के समस्त थाना प्रभारी राजेश जगत, संतोष भुआर्य, हर्षबर्धन बैस,भापेन्द्र साहू, विकास बघेल, बसंत बघेल, सत्येन्द्र श्याम, कैलाश केशरवानी, जयवीर भगत, कृष्णा वर्मा, गुलाब टंडन, संतोष सिंगसहित पुलिस विभाग अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।


