Top
Begin typing your search above and press return to search.

दसवीं-बारहवीं के जिला टॉपर दिव्यांग विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

दसवीं तथा बारहवीं के जिला टॉपर दिव्यांग विद्यार्थियों को अगस्त में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के हाथों सम्मानित किया जाएगा

दसवीं-बारहवीं के जिला टॉपर दिव्यांग विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित
X

रायपुर। दसवीं तथा बारहवीं के जिला टॉपर दिव्यांग विद्यार्थियों को अगस्त में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के हाथों सम्मानित किया जाएगा।

इस विषय पर समाज कल्याण विभाग के सचिव सोनमणि बोरा ने आज समीक्षा की। बोरा ने मंत्रालय (महानदी भवन) के विडियो कॉन्फ्रेसिंग कक्ष एम1-10 में विभिन्न जिलों के कलेक्टरों को विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दसवीं व बारहवीं के जिला टॉपर दिव्यांग छात्रा-छात्राओं की सूची जल्द भेजने के निर्देश दिए।

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डी.बी.टी.) के तहत आधार कार्ड से बैंक के खाता नंबर का सीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत करने तथा 15 अगस्त तक उसके प्रमाणीकरण का निर्देश भी बोरा ने दिया। दिव्यांग जिनके हाथ नहीं है उनका फ्रिंगर प्रिंट नहीं लिया जा सकता, उनका प्रमाणीकरण आंख के रेटिना से किये जाने को कहा गया।

प्रदेश के धमतरी, कोरिया, बलरामपुर, रायगढ़, दुर्ग, कांकेर, बेमेतरा जिलो में अगस्त तक डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का कार्य पूरा कर लिया जायेगा तथा 10 अन्य जिलो में अक्टूबर तक तथा नवम्बर तक सभी जिलो में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का कार्य पूर्ण होने पर दिव्यांग पेंशन सीधे पेंशनधारी के खाते में चला जायेगा।

दिव्यांगजनों के लिए यूनिक आई कार्ड, तृतीय लिंग व्यक्तियों के प्रमाणीकरण, वृद्धजनों के भरण-पोषण अधिनियम का पालन सुनिक्कित करने के निर्देश सचिव बोरा ने कलेक्टरों को दिये।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it