Top
Begin typing your search above and press return to search.

मुख्यमंत्री गहलोत ने एयरपोर्ट की जमीन को लेकर केंद्र सरकार से पूछा, 4 साल क्यों हुए बर्बाद?

कोटा में ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे का मुद्दा एक बार फिर राजस्थान में गूंजने लगा है, क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हवाईअड्डा परियोजना के कार्यान्वयन में देरी को लेकर गेंद केंद्र के पाले में डाल दी

मुख्यमंत्री गहलोत ने एयरपोर्ट की जमीन को लेकर केंद्र सरकार से पूछा, 4 साल क्यों हुए बर्बाद?
X

जयपुर। कोटा में ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे का मुद्दा एक बार फिर राजस्थान में गूंजने लगा है, क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हवाईअड्डा परियोजना के कार्यान्वयन में देरी को लेकर गेंद केंद्र के पाले में डाल दी।

गहलोत गुरुवार को विधायक भरत सिंह के आवास से सीधे शंभुपुरा में प्रस्तावित एयरपोर्ट स्थल पर पहुंचे।

उनके साथ मंत्री शांति धारीवाल, विधायक सिंह, जिला कलेक्टर ओपी बुनकर और यूआईटी अधिकारी भी मौजूद थे। गहलोत ने शंभुपुरा में साइट का दौरा किया और अधिकारियों से हवाईअड्डे की भूमि को लेकर आ रही बाधाओं के बारे में बात की। कितनी जमीन दी गई, कितनी जमीन वन विभाग के क्षेत्र में है, मामला क्यों फंसा हुआ है, इन सब बातों पर भी चर्चा की।

गहलोत ने अधिकारियों से कहा, ''जमीन का मामला उठाया गया है, ओम बिरला इलाके के सांसद हैं और लोकसभा अध्यक्ष भी हैं। जमीन का मुद्दा उनके लिए मामूली बात है, पर मुझे समझ नहीं आता कि चार साल क्यों लगा दिए, मैंने उनसे बात भी की थी, फिर बोलूंगा।''

एयरपोर्ट की जमीन का पैसा जमा करने को लेकर राज्य और केंद्र के बीच खींचतान चल रही है। तीन साल पहले राज्य सरकार ने 500 हेक्टेयर जमीन आवंटन की सहमति दे दी थी और आदेश भी जारी कर दिए गए थे। यूआईटी ने अपने खाते की जमीन भी एयरपोर्ट अथॉरिटी को ट्रांसफर कर दी। वन विभाग की शेष जमीन के डायवर्जन के तहत यूआईटी ने 21 करोड़ 13 लाख रुपये की पहली किस्‍त वन विभाग को जमा करा दी है।

अब 106.34 करोड़ रुपये की बकाया राशि के कारण एयरपोर्ट का मामला अटक गया है। यह पैसा वन विभाग को डायवर्जन शुल्क, परियोजना लागत का दो प्रतिशत और पावर ग्रिड लाइनों की शिफ्टिंग के एवज में देना होगा। राज्य का कहना है कि यह राशि केंद्र को देनी होगी, जबकि केंद्र का कहना है कि यह राशि राज्य सरकार को देनी होगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it