मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया
ख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने बस्तर के जिला मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण एवं परेड की सलामी लेने के बाद प्रदेशवासियों को सम्बोधित करते हुए विश्वास जताया

रायपुर । मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने बस्तर के जिला मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण एवं परेड की सलामी लेने के बाद प्रदेशवासियों को सम्बोधित करते हुए विश्वास जताया हैं कि सुरक्षा, विकास और संचार के नए उपायों से बस्तर में बची-खुची नक्सलवादी गतिविधियां जल्द समाप्त हो जायेंगी।
उन्होंने कहा कि नक्सलवाद का एक बड़ा कारण, दुर्गम अंचलों में संचार साधनों का अभाव था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वामपंथी उग्रवाद के विरूद्ध लड़ाई को वैचारिक और संसाधनों की शक्ति दी, जिससे छत्तीसगढ़ को
अपूर्व संबल मिला है तथा नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। डा.सिंह ने अपनी सरकार विभिन्न क्षेत्रों की उपलब्धियों का भी जिक्र किया।
उन्होंने आजादी की लड़ाई में वीर सपूतों के योगदान को याद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने जीएसटी और नई खनिज नीति लागू की तथा राज्यों के वित्तीय संसाधनों में अभूतपूर्व वृद्धि करके संविधान की मंशा ’ सहकारी संघवाद’ का सम्मान किया है।
उन्होंने अगले पांच माह के भीतर पांच लाख घरों में बिजली पहुंचाने के लक्ष्य का भी उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सहज बिजली-हर घर योजना (सौभाग्य) के तहत इस वर्ष सितम्बर माह तक शेष पांच लाख घरों में भी बिजली पहुंचा दी जाएगी।
राज्य के सभी जिलों में भी गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने बलौदाबाजार और केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णु देव साय रायगढ़ में तिरंगा फहराया।
पंचायत मंत्री अजय चन्द्राकर ने धमतरी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल ने बिलासपुर एवं कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बालोद में ध्वजारोहण किया।
अन्य जिलों में मंत्रियों एवं संसदीय सचिवों ने ध्वारोहण किया और परेड की सलामी ली।


