मुख्यमंत्री ने किया अस्पतालों का औचक निरीक्षण
राजधानी के लोक नायक जयप्रकाश नारायण और गोविंद बल्लभ पंत अस्पतालों का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज औचक निरीक्षण किया

नई दिल्ली। राजधानी के लोक नायक जयप्रकाश नारायण और गोविंद बल्लभ पंत अस्पतालों का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज औचक निरीक्षण किया। अस्पतालों में दवाई लेने की कतार में खड़े मरीजों से बातचीत कर उनसे पूछा कि क्या उन्हें चिकित्सकों द्वारा लिखी दवा काउंटर से मिल रही है? तो पता चला कि जीबी पंत अस्पताल में कुछ दवाएं उपलब्ध नहीं थी। मुख्यमंत्री ने उपलब्ध दवाईयों के रिकॉर्ड की जांच की। कुछ दवाईयों की कमी व अनुपलब्धता के बारे में पता लगने पर मुख्यमंत्री ने अस्पताल के निदेशक को दिल्ली सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में बुलाया।
हालांकि एलएनजेपी अस्पताल में मरीजों ने सकारात्मक जवाब दिए। इसके बाद ही श्री केजरीवाल ने दोनों अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों, निदेशकों को यह सुनिश्चित करने को आदेश दिया कि, जितना संभव हो सके, दवा काउन्टर पर अधिक समय तक मरीजों को इंतजार न करना पड़े। दवा प्राप्ति के समय को घटाकर कम से कम किया जाये। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के काउन्टर पर भी रोगियों को कम से कम समय में पंजीकृत किया जाये ताकि उन्हें तत्काल चिकित्सीय सुविधाएं प्राप्त हो जाए।
दिल्ली के अस्पतालों में फार्मासिस्ट की कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि अस्पतालों में मरीजों को बेहतर तरीके से दवाईयां उपलब्ध कराने के लिए नए फार्मासिस्टों की अनुबंध के आधार पर भर्ती की मंजूरी देने के लिए उपराज्यपाल से अपील करेंगें। फार्मासिस्ट की संख्या में वृद्धि से अस्पताल में मरीजों के समय और परेशानी दोनों ही को बचाया जा सकता है। मरीजों के तिमारदारों को भी इससे सुविधा मिलेगी। निरीक्षण दौरे पर मुख्यमंत्री के साथ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।


