Begin typing your search above and press return to search.
मुख्यमंत्री धामी ने परिवहन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया

रामनगर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ओवर लोडिंग, हाइ-स्पीड, नशे और गलत तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सीएम धामी के कार्यालय पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गए। कई एजेंट तो अपनी दुकानों को बंद करके मौके से फरार हो गए।
मुख्यमंत्री धामी ने फाइलों का अवलोकन करके गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि सरकारी कार्यालय में जनता को चक्कर न लगाने पड़े और अधिकारी अपनी जिम्मेदारी के साथ जनता को राहत दें। जनता के कार्यों में लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।
Next Story


