मुख्यमंत्री के काफिले को नहीं दिया रास्ता, गिरफ्तार
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज एक युवक द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले को रास्ता नहीं दिए जाने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज एक युवक द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले को रास्ता नहीं दिए जाने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
बताया जा रहा है कि युवक ने पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद भी गाड़ी से उतरने से न केवल इंकार कर दिया, बल्कि पुलिस को गाड़ी ले जाने से भी रोक दिया।
इसके बाद उसकी गाड़ी को पुलिस क्रेन से खिंचवाकर थाने तक ले कर गई।
भोपाल उत्तर पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना ने यूनीवार्ता को बताया कि सुबह राजधानी के कोहेफिजा थाना क्षेत्र से गुजर रहे मुख्यमंत्री श्री चौहान के काफिले के रास्ते में एक गाड़ी आ रही थी।
काफी कोशिशों के बाद भी उस गाड़ी ने मुख्यमंत्री के काफिले को रास्ता नहीं दिया।
थोडा आगे जाकर पुलिस ने घेराबंदी कर उस गाड़ी को रोका और उसमें सवार अंबिका तिवारी नाम के युवक को गाड़ी से उतरने को कहा।
युवक काफी मशक्कत के बाद गाड़ी में से उतरा, लेकिन राजधानी निवासी अपने प्रभावशाली पिता का रुतबा दिखाते हुए गाड़ी को पुलिस थाने ले जाने से इंकार कर दिया।
गाड़ी को कुछ दूर तक क्रेन से खिंचवा कर थाने लाया गया।
श्री सक्सेना के मुताबिक युवक पर सड़क पर किसी काफिले में अवरोध पैदा करने संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद अभी उससे पूछताछ की जा रही है।
युवक का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।


