मुख्यमंत्री ने वोरा को दी जन्मदिन की बधाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन व विधायक अरूण वोरा के जन्मदिन पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन व विधायक अरूण वोरा के जन्मदिन पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, शिव डहरिया, पूर्व मंत्री बीडी कुरैशी,प्रदेश युकां अध्यक्ष कोको पाढ़ी सहित कई प्रमुख नेताओं ने फोन पर वोरा को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। कांग्रेस के प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया ने ट्वीट कर वोरा को बधाई दी। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दोपहर में वोरा निवास पहुंचे और वोरा को जन्मदिन की बधाई दी। दिन भर वोरा को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
विधायक अरूण वोरा के पिता वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा और माता शांति वोरा ने सबसे पहले उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं के साथ आशीर्वाद दिया। इसके बाद पद्मनाभपुर स्थित वोरा निवास में सुबह 9 बजे से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं समेत युवा कांग्रेसियों और महिला कांग्रेसियों की भीड़ जुटने लगी। ढोल-धुमाल-बैंड बाजे के साथ कांग्रेस नेता अपने समर्थकों के साथ वोरा निवास पहुंचते रहे। समर्थकों ने वोरा पर फूल बरसाए, मिठाईयां बांटी, एक के बाद एक कई केक काटे गए। आर्केस्ट्रा गु्रप की मधुर प्रस्तुतियों पर लोग झूमते रहे। वोरा लोगों से बधाई स्वीकार करते रहे।
वोरा को बधाई देने वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व विधायक प्रदीप चौबे, भजन सिंह निरंकारी, पूर्व महापौर शंकरलाल ताम्रकार, आरएन वर्मा, दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल ने वोरा निवास पहुंचकर वोरा को बधाई और शुभकामनाएं दी। वोरा को जन्मदिन की बधाई देने वालों में पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल जैन, राधेश्याम शर्मा, एमआईसी मेंबर अब्दुल गनी, सुरेंद्र राजपूत, हमीद खोखर, नंदू महोबिया, सतीश समर्थ, एल्डरमेन अंशुल पाण्डेय, फत्ते सिंह भाटिया, अजय मिश्रा, अलताफ अहमद, रत्ना नारमदेव, अलख नवरंग. संजय कोहल सहित सैकड़ों कांग्रेस नेता मौजूद थे।
स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन अरूण वोरा को जन्मदिन की बधाई देने कार्पोरेशन के एमडी अभिनव अग्रवाल, जनरल मैनेजर अजय कन्नौजिया सहित कई अफसर वोरा निवास पहुंचे।
उत्साह में लोग भूले फिजिकल डिस्टेंसिंग
वोरा ने कोरोना संकट के बढ़ते मामलों को देखते हुए दो दिन पहले ही जन्मदिन कार्यक्रम स्थगित करने का फैसला कर लिया था। इसकी सूचना प्रेस के माध्यम से भी दी गई। इसके बावजूद वोरा निवास में सुबह से लोगों का हुजूम जुटने लगा। उत्साह के बीच कांग्रेस कार्यकर्ता, नागरिकों सहित सभी लोग फिजिकल डिस्टेंसिंग की नसीहत भूलते रहे। वोरा बार-बार लोगों को आगाह करते रहे, लेकिन कार्यकर्ताओं का जश्न जारी रहा।
आज गोपाष्टमी पर पुलगांव स्थित शहरी गौठान में बांके बिहारी लाल की एवं गौवंशो की पूजा अर्चना का कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर विधिवत पूजा अर्चना किया गया एवं आरती के पश्चात विधिवत बांसुरी की धुन पर गौवंशो को चरने के लिए रवाना किया गया क्योकि इसी दिन कृष्ण जी ने गौचारण प्रारम्भ किये थे एवं सकल विश्व कल्याण हेतु कामना की गई।
इसी अवसर पर आज के विशेष दिन विधायक अरुण वोरा एवं सभापति राजेश यादव के जन्मदिवस पर उनके दीर्घायु होने एवं ऐसे ही दुर्ग के चहुँमुखी विकास के लिए कार्यरत रहे ऐसी कामना की गई।
इसी अवसर पर सभापति द्वारा एक ट्रेक्टर पैरा सहयोग हेतु भेजा गया एवं प्रतिनिधित्व में विशिष्ट पौर रत्ना नारमदेव भी सम्मिलित हुई ।
पूजा अर्चना का कार्यक्रम कल्याणम महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष गायत्री डोटे द्वारा आयोजित रहा जिसमे सपना शर्मा, ज्योति डोटे, रुचि डोटे, निर्मला शुक्ला, मनोज ठाकरे, पंडित रूपेश मिश्रा समेत अन्य गौभक्त उपस्थित रहे


