नंदई में मनाया गया मुख्यमंत्री का जन्मदिन
डॉ रमन सिंह के जन्मदिन के अवसर पर नंदई गुरु घासीदास वार्ड क्रमांक 39 में पार्षद विजय राय ने गुरू घासीदास भवन में डॉ. रमन सिंह के जन्म दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया

राजनांदगांव। डॉ रमन सिंह के जन्मदिन के अवसर पर नंदई गुरु घासीदास वार्ड क्रमांक 39 में पार्षद विजय राय ने गुरू घासीदास भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं गुरू घासीदास के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजनांदगांव के महापौर मधुसूदन यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला महामंत्री भाजपा कोमल सिंह राजपूत ने की।
डा. रमन सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छता अभियान की महत्वकांक्षी योजना के तहत क्लीन सिटी हेतु डस्टबिन का वितरण किया गया। विशेष अतिथि के रुप में शिव वर्मा सभापति नगर निगम, रवि सिन्हा उपाध्यक्ष शहर भाजपा, हकीम खान, इरफान खान, बलवंत साहू, नमिताब जैन, हरीश साहू, नरेंद्र राय, सुभाष हरिहरनो उपस्थित थे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अरूण साहू, गीतेश गुप्ता, गोपेन्द्र बंजारे, सुनील निषाद, भरत राजपूत, रहीमा मेमन, रानी महोबिया, बशीर खान, कुमारी यादव, ललिता साहू, कविता लहरें, दुलारी बर्मन, अंकिता रजक, नजमा शेख, कमला कौशिक, सुमन देवांगन, द्रोपति यादव, जागेश्वरी लहरे, राजू वर्मा, कांतिलाल टंडन, पूर्णिमा एवं बड़ी संख्या में वार्ड वासी शामिल थे।


