मुख्यमंत्री कल खरोरा में
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की विकास यात्रा 6 सितम्बर को नगर के भरत उच्चतर माध्यमिक शाला मैदान में होंगीे

खरोरा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की विकास यात्रा 6 सितम्बर को नगर के भरत उच्चतर माध्यमिक शाला मैदान में होंगीे। उसके बाद खरोरा से अपने विकास रथ में सवार बलौदाबाजार के लिए रवाना होंगे इसी मार्ग के सभी रोड़ क्रांसिग एल टी 11 के व्ही , 33 के व्ही और सविस्तार पर्याप्त ऊँचा करने के चलते दिनभर बिजली बंद रही।
इसके लिए प्रशासनिक तैयारियों के साथ बिजली विभाग भी अपना काम पूरा करने में जुटा हुआ है। इसके कारण मंगलवार को विभाग के कार्यों से नगरवासी हलाकान रहें। दिनभर बिजली नहीं होने के कारण लोगों को पानी नहीं मिल सका। वही सुबह 10 बजे से शाम 7 तक बिजली बंद रही। लोग दिनभर लाइट आने का इंतजार करते रहे। बिजली बंद होने के कारण आज लोगों को पानी नहीं मिला। दिनभर बिजली नहीं होने के कारण लोगों को पानी नहीं मिल सका। वही सुबह 10 बजे से शाम 7 तक बिजली बंद रही। लोग दिनभर लाइट आने का इंतजार करते रहे। बिजली बंद होने के कारण आज लोगों को पानी नहीं मिला। इस दौरान बिजली अधिकारी भी लोगों के निशाने पर रहे। चिपचिपी भरी गर्मी से हर कोई अकुलाते हुए देखा गया। आलम यह था कि दिनभर की गर्मी के बाद जब लोग अपने-अपने घर पहुंचे तो उन्हें पानी तक नहीं मिला। इस दौरान लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर था।
मार्ग के सभी रोड़ क्रांसिग एल टी 11 के व्ही , 33 के व्ही और सविस्तार पर्याप्त ऊँचा करने के चलते दिनभर बिजली बंद थी जल्द से जल्द ठीक किया जा रहा हैं।
मुरली मोर्या एई बिजली विभाग


