Begin typing your search above and press return to search.
मुख्यमंत्री ने 21 संजीवनी एक्सप्रेसों को दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां पुलिस लाइन मैदान में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए टोल फ्री नंबर 108 पर आधारित संजीवनी एक्सप्रेस के 21 नए एम्बूलेंस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।....

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां पुलिस लाइन मैदान में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए टोल फ्री नंबर 108 पर आधारित संजीवनी एक्सप्रेस के 21 नए एम्बूलेंस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये नए वाहन पांच वर्ष पुराने 21 वाहनों के बदले दिए गए हैं।
डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ में वर्ष 2011 से संचालित संजीवनी एक्सप्रेस की एम्बूलेंस सेवाएं सड़क हादसों, आकस्मिक बीमारियों और दुर्घटनाओं से पीड़ित लाखों लोगों की जीवन रक्षा में मददगार साबित हुई हैं।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी संजीवनी वाहन जरूरतमंद मरीजों को संकट के समय तत्परता से अस्पताल पहुंचाती हैं। स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर, लोकसभा सांसद अभिषेक सिंह, क्रेडा के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा और स्वास्थ्य विभाग के सचिव सुब्रत साहू भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Next Story


