मुख़्तार अंसारी के इलाके से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने शुरू किया मातृभूमि योजना
योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की सरकार के तहत एक नई योजना आने वाली है जिसका नाम मातृभूमि योजना।

उत्तरप्रदेश:मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मऊ जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने आये थे। योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की सरकार के तहत एक नई योजना आने वाली है जिसका नाम मातृभूमि योजना। इसके योजना के तहत गांव का कोई भी निवासी अगर अपने पूर्वज की स्मृति में अगर कोई गांव में कोई कार्य कराना चाहता है जैसे सामुदायिक भवन का निर्माण या सड़क निर्माण या कोई अन्य योजना का कार्य प्रारंभ करना चाहता है तो उसके मदद के लिए सरकार भी अपनी तरफ से योजना के बजट की आधी धनराशि सरकार की तरफ से प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने इस योजना का लाभ बताते कहा की इससे योजना को शुरू करने वाले लोगो को आर्थिक मदद मिलेगी और गांव का विकास भी होगा। इस योजना के तहत उन्होंने ने ज्यादा से ज्यादा लोगो को जुड़ने का आग्रह किया।
योगी आदित्यनाथ ने कहा की इस योजना का लाभ शहर तथा गांव के लोग ले सकते है। योजना के बाद शिलपट्टी पर कार्य कराने वाले के पूर्वज का नाम लिखा जाएगा।
बता दे की, दिन के प्रवास के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुरुवार को मऊ और वाराणसी का दौरा किया जहा से उन्होंने ने विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया।


