शिवराज सिंह चौहान से छत्तीसगढ़ के मुख्य महाप्रबंधक ने की मुलाकात
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज यहां भारतीय स्टेट बैंक के मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्य महाप्रबंधक उमेश पांडे ने मुलाकात की

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज यहां भारतीय स्टेट बैंक के मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्य महाप्रबंधक उमेश पांडे ने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj से आज @TheOfficialSBI के मुख्य महाप्रबंधक (मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़) श्री उमेश पांडे ने भेंट की। मुख्यमंत्री जी ने श्री पांडे से स्ट्रीट वेंडर्स के लिए लागू पीएम स्वनिधि योजना के संबंध में विस्तार से चर्चा की व इसकी तत्परता से मंजूरी का आग्रह किया। pic.twitter.com/uRMlFb5leZ
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 10, 2021
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान ने स्ट्रीट वेंडर्स के लिए लागू ऋण योजनाओं की तत्परता से मंजूरी का आग्रह किया। साथ ही कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स को मिलने वाले ऋण की मंजूरी में विलंब न हो। मुख्य महाप्रबंधक श्री पांडे ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि इस कार्य में विलंब नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाएगा।
पांडे ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक मुख्यालय द्वारा छोटे व्यवसाईयों की ऋण योजनाओं की अविलंब स्वीकृति के लिए सभी बैंक शाखाओं को निर्देशित किया गया है।


