मिजोरम में मुख्य चुनाव अधिकारी एस. बी. शशांक के खिलाफ प्रदर्शन, कार्यालय की घेराबंदी
मिजोरम में मुख्य चुनाव अधिकारी एस. बी. शशांक को हटाने के लिए चुनाव आयोग और केन्द्र सरकार पर दवाब बढ़ाने के वास्ते हजारों छात्रों

एजल । मिजोरम में मुख्य चुनाव अधिकारी एस. बी. शशांक को हटाने के लिए चुनाव आयोग और केन्द्र सरकार पर दवाब बढ़ाने के वास्ते हजारों छात्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और महिलाओं सहित आम लोगाें ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए उनके कार्यालय का घेराव कर लिया है।
गैर सरकारी संगठनों(एनजीओ) की संयुक्त समिति का कहना है कि शशांक ‘ब्रु’ समुदाय के समर्थन में काम कर रहे हैं और राज्य के प्रमुख सचिव(गृह) रहे लालनुनमाविया चुआंगो का तबादला करके उन्हें केन्द्रीय गृह मंत्रालय भेजने के लिए भी जिम्मेदार हैं ,इसलिए उन्हें कार्यालय में घुसने नहीं दिया जायेगा।
प्रदर्शनकारी एल. जोरमसांगा ने कहा, “सभी आयु वर्ग के लोग यहां एकत्रित हुये हैं। यह प्रदर्शन दिवस है, यह हमारी लड़ाई और अस्मिता का सवाल है।” बैनर पकड़े प्रदर्शनकारियों ने श्री शशांक के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारी मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय के पास ट्रेजरी स्क्वेर मार्ग पर बड़ी तादाद में एकत्रित हुये और मिजो एकता के पक्ष में गीत गया।
सूत्रों ने कहा कि शशांक कार्यालय नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने सुरक्षा कारणों से उनके बारे में बताने से इंकार कर दिया।
यंग मिजो एसोसिएशन (वाईएमए) और अन्य नागरिक समितियों ने वाणिज्यिक वाहनों के मालिकों से अपील की है कि वे अपने ट्रकों को अर्धसैनिक बलों को राज्य में लाने के लिये नहीं दें।
एनजीओ समन्वय समिति ने मिजोरम सरकार कर्मचारी एवं श्रमिक संघ (एफएमजीईडबल्यू) से मंगलवार से काम नहीं करने और प्रदर्शन को समर्थन करने की अपील की है।


