Top
Begin typing your search above and press return to search.

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार स्टॉकहोम में अंतर्राष्ट्रीय आईडिया सम्मेलन में देंगे भाषण

भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार 10 से 12 जून, 2025 को चुनावी सत्‍यनिष्‍ठा पर आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन सहायता संस्थान-आईडीईए स्टॉकहोम सम्मेलन में भाग लेने के लिए स्वीडन की यात्रा पर हैं

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार स्टॉकहोम में अंतर्राष्ट्रीय आईडिया सम्मेलन में देंगे भाषण
X

स्टॉकहोम/नई दिल्ली। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार 10 से 12 जून, 2025 को चुनावी सत्‍यनिष्‍ठा पर आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन सहायता संस्थान-आईडीईए स्टॉकहोम सम्मेलन में भाग लेने के लिए स्वीडन की यात्रा पर हैं। मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ने अप्रवासी भारतीयों (एनआरआई) और विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों (ओसीआई) के साथ निर्वाचन आयोग की समावेशी भागीदारी और नागरिक जुड़ाव पर ध्‍यान केंद्रित करने की बात दोहराई।

उन्होंने ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण प्रणाली और इलेक्ट्रॉनिक माध्‍यम से डाक मतपत्र प्रेषण प्रणाली- ईटीपीबीएमएस जैसी पहल का उल्‍लेख किया जिसका उद्देश्य विदेश में रहने वाले मतदाताओं की अधिक चुनावी भागीदारी को सक्षम बनाना है।

चुनाव प्रबंधन में भारत की अग्रणी भूमिका को रेखांकित करते हुए ज्ञानेश कुमार को मंगलवार से आरंभ हो रहे सम्मेलन में मुख्य उद्घाटन भाषण देने के लिए आमंत्रित किया गया है। भारतीय चुनाव का व्‍यापक स्तर और इस प्रक्रिया में प्रयुक्‍त होने वाले विशाल संचालन तंत्र के प्रति दुनिया भर के चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) की गहरी दिलचस्पी रहती है। सम्मेलन में लगभग 50 देशों के 100 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इसका आयोजन अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन सहायता संस्थान-आईडीईए-स्वीडन के विदेश मंत्रालय, स्वीडन के चुनाव प्राधिकरण और ऑस्ट्रेलियाई चुनाव आयोग के सहयोग से कर रहा है।

मुख्‍य निवार्चन आयुक्‍त सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय आईडीईए के महासचिव केविन कैसास-ज़मोरा सहित संस्‍थान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे। इसके बाद उनकी ब्रिटेन, नीदरलैंड, फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, मैक्सिको, मंगोलिया और स्विट्जरलैंड सहित लगभग 20 देशों के मुख्य चुनाव आयुक्तों के साथ द्विपक्षीय बैठकें होंगी, जो आगामी दिनों में वैश्विक लोकतांत्रिक सहयोग और सर्वोत्तम प्रचलन साझा करने की भारत की प्रतिबद्धता और सुदृढ़ करेगी।

उनके अलावा, ज्ञानेश कुमार अन्य वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍तों के साथ भी बातचीत करेंगे, जिनमें अंतर्राष्ट्रीय आईडीईए - एशिया-प्रशांत की निदेशक लीना रिक्किला तमांग, नामीबिया के चुनाव आयोग की अध्यक्ष डॉ. एल्सी टी. न्घिकेम्बुआ और मॉरीशस के चुनाव आयुक्त अब्दुल रहमान मोहम्मद इरफान शामिल हैं।

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में, भारत ने अपने संस्थागत नवाचारों और लोकतांत्रिक अनुभवों द्वारा वैश्विक विमर्श में सक्रिय योगदान करते हुए अंतर्राष्ट्रीय आईडीईए के साथ दीर्घकालिक साझेदारी बनाए रखी है। विभिन्न क्षमता वर्धन कार्यक्रमों और सम्मेलनों द्वारा देश में भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन संस्थान, आईआईआईडीईएम भी चुनावी प्रबंधन उत्कृष्टता के प्रमुख संस्थान के रूप में उभर रहा है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्‍व में स्‍वीडन पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में आईआईआईडीईएम के महानिदेशक राकेश वर्मा, उप महानिदेशक (विधि) विजय कुमार पांडे और प्रधान सचिव राहुल शर्मा सहित चुनाव आयोग के अन्‍य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it