मुख्य विकास अधिकारी ने वित्तीय साक्षरता टूल-किट और प्रमाण-पत्र किया वितरित
केनरा बैंक आरसेटी द्वारा इस वित्तीय वर्ष में स्वरोजगार हेतु अब तक 23 प्रशिक्षण आयोजित किए गए

ग्रेटर नोएडा। केनरा बैंक आरसेटी द्वारा इस वित्तीय वर्ष में स्वरोजगार हेतु अब तक 23 प्रशिक्षण आयोजित किए गए जिसमें कुल 685 महिलाओं को निःशुल्क ब्यूटी पार्लाेर प्रबंधन, विमेंस टेलर, जूट वस्तु उद्यमी, बैंक सखी, बैंक मित्र, अगरबत्ती बनाने, आर्टिफीसियल ज्वेलरी उद्यमी, सामान्य उद्यमिता विकास आदि व्यापार में प्रशिक्षण दिया गया। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के निर्देशानुसार केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रायोजित प्रत्येक विकास खण्ड से 8 और कुल 24 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को निःशुल्क “एफ.एल. सी.आर.पी.” का 06 दिवसीय प्रशिक्षण 09 से 14 फरवरी तक संस्थान में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण उपरांत ये महिलाएं ट्रेनर के रूप में अपने ग्राम पंचायत में जाकर महिलाओं को वित्तीय साक्षर बनने में मदद करेंगी। जो कि आने वाले समय में महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
प्रशिक्षण समापन समारोह संस्थान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि तेज प्रताप मिश्र मुख्य विकास अधिकारी, अतुल राजन क्षेत्रीय प्रमुख केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय नोएडा, श्रीमति गरिमा खरे उपायुक्त स्वतः रोजगार, श्री विदुर भल्ला अग्रणी जिला प्रबंधक और संस्थान के निदेशक विनय सिंह आदि उपस्थित रहे। क्षेत्रीय प्रमुख महोदय ने महिलाओं से अनुरोध किया की वो केनरा बैंक से जुड़कर बैंकिंग सेवाओं का लाभ प्राप्त करें और उन्होंने बैंक और वित्तीय सेवाओं की समाज के विकास में भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ने महिलाओं को स्वरोजगार के अनेक लाभों से अवगत कराया और आरसेटी द्वारा ग्रामीण महिलाओं के उत्थान में किए जा रहे कार्यों की सराहना किया। मुख्य विकास अधिकारी ने महिलाओं को प्रमाण पत्र, वित्तीय साक्षरता टूल-किट वितरीत किया और उनकों उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। महिलाएं टूल-किट का उपयोग कर अपने कार्यक्षेत्र में वित्तीय साक्षरता के स्तर को बढ़ाएंगी ।
इसके अतिरिक्त नाबार्ड द्वारा प्रायोजित सिलाई के 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ चंचल कुमार गौतम जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड के कर कमलों द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 30 महिलाएं भाग ले रही है। इसके अतिरिक्त संस्थान में जल्द ही 30 दिवसीय “कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग” व 10 दिवसीय “पेपर कवर फ़ाइल बनाने” का निःशुल्क प्रशिक्षण शुरू होने वाला है। बेरोजगार युवक या युवतियां जिनकी उम्र 18 से 45 साल के बीच में हो और जिला गौतमबुद्धनगर की निवासी हो प्रशिक्षण हेतु आवेदन कर सकते है। इस कार्यक्रम में अजीत सिंह, अंकिता नागर, भानू-प्रताप, यशवंत राव, पूजा, ममता, माया, पद्मावती, शिवानी, बबिता, अनीता, लक्ष्मी, मोना ,सोनी आदि उपस्थित रहे।


