मुख्य विकास अधिकारी ने महिलाओं को बांटें प्रमाण पत्र
केनरा बैंक आरसेटी गौतमबुद्ध नगर द्वारा स्वरोजगार हेतु इस वित्तीय वर्ष में कुल 16 प्रशिक्षण आयोजित किए गए

ग्रेटर नोएडा। केनरा बैंक आरसेटी गौतमबुद्ध नगर द्वारा स्वरोजगार हेतु इस वित्तीय वर्ष में कुल 16 प्रशिक्षण आयोजित किए गए जिसमे कुल 473 महिलाओं को निःशुल्क ब्यूटी पार्लाेर प्रबंधन, विमेंस टेलर, जूट वस्तु उद्यमी, बैंक सखी, बैंक मित्र, अगरबत्ती बनाने, आर्टिफीसियल ज्वेलरी उद्यमी, सामान्य उधमीता विकास आदि व्यापार में प्रशिक्षण दिया गया।
केनरा बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), स्वरोजगार हेतु निःशुल्क “ब्यूटी पार्लर प्रबंधन” का 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरसेटी संस्थान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रायोजित स्वयं सहायता समूह महिलाओं सहित कुल 28 महिलाओं को प्रशिक्षण एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
“ब्यूटी पार्लर प्रबंधन” का प्रशिक्षण और उनका प्रैक्टिकल डोमेन स्किल ट्रेनर माधुरी सिंह द्वारा दिया गया । इसके अतिरिक्त सॉफ्ट स्किल (उद्यमिता कौशल, बाजार एवं ग्राहक प्रबंधन, रचनात्मकता, समस्या समाधान, प्रोजेक्ट बनाना, मार्केटिंग, बैंकिंग योजनाओं) की जानकारी संस्थान के निदेशक विनय सिंह, फैकल्टी अजीत सिंह व् अंकिता नागर ने सभी को प्रदान किया । प्रशिक्षण समापन और प्रमाण पत्र वितरण समारोह बुधवार को आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तेज प्रताप मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी और विदुर भल्ला, अग्रणी जिला प्रबंधक उपस्थित रहे।


