Begin typing your search above and press return to search.
छिंदवाडा: सड़क हादसे में बाइक पर सवार 3 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश के छिंदवाडा जिले में हुए एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
छिंदवाडा। मध्यप्रदेश के छिंदवाडा जिले में हुए एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कुडीपुरा पुलिस सूत्रों ने बताया कि छिंदवाड़ा-सिवनी मार्ग स्थित उमरिया गांव के पास कल देर रात एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने आगे चल रही मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार भोपाल निवासी बबलू, बंटी व सागर नाम के युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तीनों युवक यहां रहकर घी का व्यवसाय करते थे। चारपहिया वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया।
Next Story


