छग विश्वविद्यालयीन अनियमित कर्मचारी संघ का गठन
छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालयीन अनियमित कर्मचारी संध का राजधानी रायपुर स्थित अश्वनीनगर के लक्ष्मी मैरेज पैलेस में प्रांतीय बैठक आयोजित किया गया

रायपुर। छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालयीन अनियमित कर्मचारी संध का राजधानी रायपुर स्थित अश्वनीनगर के लक्ष्मी मैरेज पैलेस में प्रांतीय बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में प्रांतीय पदाधिकारियों निर्वाचन सम्पन्न हुआ। प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव सहित 9 पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया। जिसमें छग. प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संध प्रदेशाध्यक्ष विजय कुमार झा संरक्षक, गोपाल प्रसाद साहू सलाहकार, कृष्ण श्रीवास्तव, संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय नवीन प्रदेशाध्यक्ष, मदन प्रधान, बस्तर विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष, सचिव सुनील सोनकर रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर कोषाध्यक्ष प्रकाश मणी दास तेंदुआ सरगुजा विश्वविद्यालय, संगठन मंत्री निक्की कुमार सोनी संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, मिडिया प्रभारी गोविंद पटेल, कुशाभाउ ठाकरे विश्वविद्यालय, सहसचिव आशुतोष द्विवेदी अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय, निर्वाचित हुए है।
संरक्षक विजय कुमार झा ने उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए, कुलाधिपति महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से मांग कि प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयीन कर्मचारियों को 7 वां वेतनमान् लागू नहीं हुआ है। इस संबंध में मांगपत्र सौपकर अनुरोध किया गया है कि राज्य सरकार वित्त विभाग 7 वां वेतनमान् लागू करने का आदेश प्रसारित कर, उसका भुगतान विश्वविद्यालयों के स्वयं के आर्थिक श्रोत से किया जावे। राज्य सरकार इस हेतु राशि प्रदान नहीं करेगी। इसी प्रकार विश्वविद्यालयों में कार्यरत् अनियमित कर्मचारियों के भी नियमितिकरण की धोषणा किया जावे, उनके वेतन भत्ते का भुगतान विश्वविद्यालय अपने श्रोतों से करने की व्यवस्था करें।
इस मांग की पूर्ति होने से राज्य सरकार पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा ओर दूसरी ओर हजारों कर्मचारियों के हितों की रक्षा हो जावेगी। इन कर्मचारियों से अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए 19 दिसंबर को रायपुर राजधानी में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर आयोजित महारैली में भाग लेने की अपील की गई। सलाहकार गोपाल प्रसाद साहू ने अनियमित कर्मचारियों को एकजुट होकर राज्य सरकार के चुनावी धोषणा पत्र में किए गए वादे के अनुरूप मांग पूरी कराने में सक्रिय रहते हुए महारैली में शामिल होकर अपने नियमितिकरण की मांग को संबंल प्रदान करने का आव्हान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील सोनकर द्वारा तथा आभार प्रदर्शन विक्की सोनी द्वारा किया गया।


