छत्तीसगढ़: जेल भरो आंदोलन में हिस्सा लेने आ रहे कांग्रेस जनों की राज्यभर में गिरफ्तारी
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल के सीडी कांड में जेल जाने के विरोध में जेल भरो आन्दोलन में हिस्सा लेने आ रहे विधायको एवं अन्य कांग्रेसजनों की पुलिस ने राज्यभर में कल रात से ही गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल के सीडी कांड में जेल जाने के विरोध में जेल भरो आन्दोलन में हिस्सा लेने आ रहे विधायको एवं अन्य कांग्रेसजनों की पुलिस ने राज्यभर में कल रात से ही गिरफ्तारी शुरू की है।
मिली खबरों के मुताबिक दुर्ग के विधायक अरूण वोरा को,पूर्व मंत्री रामपुकार सिंह को पत्थलगांव, जशपुर में पार्टी सचिव शेखर त्रिपाठी,सरगुजा से रायपुर जाते शिमला में विधायक वृहस्पति सिंह,पार्टी सी संयुक्त महासचिव मंजू सिंह को अकलतरा,बस्तर के विधायक लखेश्वर बघेल को बस्तर थाने में हिरासत में रखा गया है।
प्रदेश कांग्रेस ने दावा किया है कि राज्यभर में उनके 20 हजार उन कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जोकि रायपुर गिरफ्तारी देने आ रहे थे।उन्होने आरोप लगाया कि रायपुर आने वाली बसों एवं ट्रेनो की भी पुलिस जांच कर रही है,और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उतार कर हिरासत में लिया जा रहा है।
इस बीच प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पी.एल.पुनिया आज यहां पहुंच गए और उन्होने चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डा.चरणदास महंत एवं नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव के साथ रायपुर केन्द्रीय कारागार जाकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल से मुलाकात की।
पुनिया ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से वापसी के बाद दिल्ली जाकर दिए निर्देश पर सीबीआई ने आनन फानन में आरोप पत्र दाखिल किया। उन्होने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में पार्टी की खराब हालात के नाते भाजपा सरकार सीबीआई का सहारा ले रही है।


