Begin typing your search above and press return to search.
छत्तीसगढ़ : भाजपा के सात उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
रमन सिंह ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा 65 से अधिक सीटों पर फतह हासिल करेगी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बिलासपुर संभाग में सात विधानसभा क्षेत्रों के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों ने आज यहां राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किए।
नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में राज्य के मंत्री अमर अग्रवाल (बिलासपुर), प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक (बिल्हा), डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी (मस्तूरी), रजनीश सिंह (बेलतरा) , काशी साहू ( कोटा ), हर्षिता पांडेय (तखतपुर) और अर्चना पोर्ते ( मरवाही ) शामिल हैं।
दास ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने भाजपा सरकार के कार्यकाल में विकास के कई सोपान तय किए हैं।
Next Story


