छत्तीसगढ़: महानिदेशक के खिलाफ दूसरे महानिदेशक करेंगे गंभीर आरोपो की जांच
छत्तीसगढ़ सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार के पुलिस महानिदेशक मुकेश गुप्ता के खिलाफ गंभीर आरोपों की शिकायत की जांच भारतीय पुलिस सेवा के राज्य के सबसे वरिष्ठ अधिकारी महानिदेशक(जेल) गिरधारी नायक को सौंपी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में काफी ताकतवर माने जाने वाले पुलिस महानिदेशक मुकेश गुप्ता के खिलाफ गंभीर आरोपों की शिकायत की जांच भारतीय पुलिस सेवा के राज्य के सबसे वरिष्ठ अधिकारी महानिदेशक(जेल)गिरधारी नायक को सौंपी है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि नायक को गुप्ता के खिलाफ आरोपो की जांच दो महीने में पूरी कर रिपोर्ट शासन को देने का निर्देश दिया गया है।
गुप्ता को राज्य मे नई सरकार के गठन के बाद आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरों एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के पुलिस महानिदेशक के पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय में बगैर दायित्व के पद पर रखा गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गत दिवस भाजपा के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने मिलकर गुप्ता के खिलाफ शिकायतों के एक लम्बा पुलिंदा सौंपा था।
उन्होने मुख्यमंत्री को दी गई शिकायतों में पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में गुप्ता के खिलाफ उनके द्वारा दी गई शिकायतों को नजरदांज किए जाने उन्हे गंभीर आरोपो के बाद भी निरन्तर पदोन्नति दिए जाने,एक पत्नी के रहते हुए दूसरी पत्नी डा.मिक्की मेहता से गंधर्व विवाह करने एवं उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का उल्लेख किया था।


