Top
Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ की धरती संपदा से भरी हुई है किन्तु मूल निवासी गरीब होते जा रहे : योगेश

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रदेश महासचिव एवं बेमेतरा विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी योगेश तिवारी अपनें समर्थकों के साथ ग्राम मनियारी पहुंचे

छत्तीसगढ़ की धरती संपदा से भरी हुई है किन्तु मूल निवासी गरीब होते जा रहे : योगेश
X

बेमेतरा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रदेश महासचिव एवं बेमेतरा विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी योगेश तिवारी अपनें समर्थकों के साथ ग्राम मनियारी पहुंचे। जहां ग्रामवासियों एवं कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

आउटसोर्सिंग कर, रमन सरकार प्रदेश के बेरोजगारो से कर रही है छल
इस अवसर पर संबोधित करते हुए योगेश तिवारी ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ के कृषकों का हाल बहुत बुरा हो चुका है। छत्तीसगढ़ के कृषक सरकार की गलत नीतियों के शिकार हो रहे हैं, न तो यहां पर किसानों को खाद बीज उपलब्ध हो पा रहा है और न ही खेतों के लिए पानी मिल पा रहा है। एक ओर सरकार अपने आपको कृषकों का हितैषी बता रही है तो दूसरी ओर कृषकों का पूर्ण शोषण भी कर रही है। उत्पादों का सही कीमत नही मिल पा रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश के कृषक, मजदूर, बेरोजगार, नौजवान का शोषण किया जा रहा है। इन्हें कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है, स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार भी नहीं मिल पा रहा है। दूसरी ओर आउटसोर्सिंग के माध्यम से दूसरे प्रदेश के लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की धरती अपार संपदा से भरी हुई है लेकिन बाहरी प्रदेश के लोग इन्हें लूट लूट कर ले जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के नदियों के पानी पर पहला हक छत्तीसगढ़ के किसानों का होना चाहिए लेकिन आज वर्तमान सरकार के द्वारा कृषकों के खेतों को पानी न देकर उद्योगों को पानी दिया जा रहा है। यह एक अन्याय है, अब छत्तीसगढ़ के कृषक, मजदूर, बेरोजगार, नौजवान सरकार की षड्यंत्र को समझ गए हैं, जिसके चलते प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है। गांव-गांव में वर्तमान सरकार के कार्यो का विरोध किया जा रहा है तथा लोग सरकार के कामों से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं। सरकार के द्वारा जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही है, वह सब कागज में ही सीमित है, धरातल पर इनका कोई वजूद नहीं है।

विकास का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा राज में, वृद्धो और निराश्रित को पेंशन के लिए भी भटकना पड़ रहा है
स्वच्छता अभियान को लेकर हल्ला मचाने वाली सरकार, गांव में जाकर देखें कि स्थिति क्या है ? शौचालय निर्माण कर चुके ग्रामीणों को राषि का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है। प्रधानमंत्री आवास के नाम पर अयोग्य हितग्राहियों को आवास देकर, पात्र हितग्राहियों की अनदेखी की जा रही है। गांवो में वृद्धा पेंशन, निराश्रित पेंशन, लोगों को नहीं मिल पा रहा है। मनरेगा में किए गए कार्यों का बीते दो-तीन वर्षों से भुगतान नहीं हो पाया है और दूसरी तरफ विकास की बात को लेकर ढिंढोरा पीटने वाली सरकार जनता के करोड़ों रुपयों का दुरुपयोग अपने पार्टी के विकास को बताने में कर रही है। जनता कांग्रेस जोगी के द्वारा गांव-गांव में वरिष्ठ कृषकों का सम्मान गांव पहुंचकर किया जा रहा है। आज तक छत्तीसगढ़ के कृषक अपने गांव में विभिन्न पार्टी के नेताओं एवं अधिकारी, कर्मचारियों का सम्मान करते देखा है। यह पहली बार है कि छत्तीसगढ़ के कृषकों को अन्नदाता के रूप में सम्मान देते हुए गांव में रहने वाले को छजका द्वारा सम्मानित किया जा रहा है, जिससे कृषक उत्साहित नजर आ रहे हैं। गांव-गांव में हमारे पार्टी की महिला कमांडो के द्वारा जनहित के विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं, जिनकी सर्वत्र सराहना कि जा रही है। सरकार शहरों के विकास तक ही सीमित है लेकिन गांव में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। जिसे दूर करने की दिशा में सरकार के द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जाना, सरकार की अक्षमता को साबित करती है।

छत्तीसगढ़ में चल रही है, परिवर्तन की लहर
योगेश तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती में अपार संपदा भरी हुई है लेकिन यहां के मूल निवासी गरीब है, जो सरकार की गलत नीति के चलते हो रहा है। परिवर्तन की लहर भी चल रही है और आने वाले विधानसभा के चुनाव में निश्चित रूप से अजीत जोगी के नेतृत्व में सरकार बनने वाली है। जिसे यहां के लोग समझने भी लगे हैं कि अब छत्तीसगढ़ का फैसला छत्तीसगढ़ में ही होना चाहिए। ग्राम मनियारी के इस कार्यक्रम में मनोज पटेल, रामकुमार चेलक, रविंद्र भास्कर चैबे, महेश पटेल, योगेश देवांगन, जुड़ावन पटेल, लाला पटेल, सनत देवांगन, धनंजय पटेल, रवि निर्मलकर, नियाली पारकर, कमलेश साहू, दिलिप साहू, डेरहा पटेल, गितेश्वर साहू, लालू यादव, मुकेश मरकाम, धनराज पटेल, रुपेश यादव, उमेंद्र साहू, गौतम देवांगन, जागेश्वर साहु, सोहन साहू, बलराम देवांगन, उमेश साहू, कमल किशोर साहू के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it