Top
Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ : भारी मात्रा में महुआ शराब जब्त

छापामार कार्यवाही में कुल 35 ग्रामों में 76 घरों की तलाशी की जाने पर 40 आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया

छत्तीसगढ़ : भारी मात्रा में महुआ शराब जब्त
X

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत तीन दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में शराब जप्त की गई।

सूत्रों के अनुसार शराब अनुवीक्षण दल द्वारा ग्राम खम्हारीपारा, मालगांव, धवलपुर, लीटीपारा, मजरकटटा, फुलकर्रा, अमेठी, कोकडी, बरबाहरा, केषोडार, आमझर, बेरठीकोना, सोहागपुर, भैरा नवापारा, करपीदादर, हीराबतर, कुकदा, कोसमपानी, गायडबरी, आसरा, बीरोडार आदि ग्रामों में छापा मारकर कुल 40 अरोपियों के कब्जे से 193 लीटर शराब एवं 920 किग्रा महुआ लाहन व शराब बनाने की सामग्री तथा तीन मोटर सायकल शराब परिवहन करते हुए जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

जिला आबकारी अधिकारी आषीष कोसम ने बताया कि खुटगांव चेकपोस्ट में वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को उडीसा प्रांत की पाउच में भरा शराब पकड़ा गया।

शेष 36 घरों की खाली जांच पंचनामा कार्यवाही की गई एवं ग्राम प्रमुखों व महिला समिति के सदस्यों को अवैध शराब निर्माण, विक्रय की सूचना देने हेतु अनुवीक्षण दल द्वारा मोबाईल नम्बर दिया गया है।

विधानसभा चुनाव को देखते हुए अनुवीक्षण दल द्वारा अवैध शराब का निर्माण, विक्रय, परिवहन लेकर निरंतर गश्त की कार्यवाही की जा रही है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it