छग : पुरी मतदान प्रक्रिया की होगी लाइव मॉनिटरिंग
एप के माध्यम से आपातकालीन स्थिति में आवश्यक सहयोग एवं इसके माध्यम से ऑनलाइन सूचना भेज सकेंगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार मतदान दलों की रवानगी से लेकर मतदान सामग्री जमा करने तक की ऑनलाइन एप्लीकेशन सी-टॉप्स एप के जरिए लाइव मॉनिटरिंग होगी।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने आज शाम यहां प्रेस कान्फ्रेंस में यह जानकारी देते हुए बताया कि सी-टॉप्स एप के जरिए मतदान सामग्री वितरण केन्द्र से मतदान दलों की रवानगी तथा मतदान के बाद सामग्री जमा करने तक लाइव मॉनिटरिंग होगी।
इस एप में तीन स्तरों में कार्य करने वाले अधिकारी क्रमशः पीठासीन अधिकारी रूट प्रभारी एवं सेक्टर प्रभारी हेतु मोबाइल एप्लीकेशन जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर मॉनिटरिंग केंद्र हेतु डैशबोर्ड प्रदान किए जाएंगे।
उन्होने बताया इस एप्लीकेशन के माध्यम से रूट प्रभारी मतदान दलों को निर्धारित रूट से पहुंचने की लाइव जानकारी देंगे जिससे मॉनिटरिंग अधिकारी अपने डैशबोर्ड पर रियल टाइम देख सकेंगे इससे मतदान की स्थिति की जानकारी दो दो घण्टें के अंतराल में रियल टाइम में मॉनिटरिंग अधिकारी डैस बोर्ड पर देख सकेंगे।


