छत्तीसगढ़ : पहले चरण में हुआ 40 प्रतिशत मतदान
नक्सलियों के बहिष्कार की अपील के बावजूद कई क्षेत्रों में मतदाताओं ने मतदान के प्रति काफी उत्साह दिखाया है

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबन्धों के बीच पहले चरण की घुर नक्सल इलाके की 18 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक औसतन लगभग 40 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है।
राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर में 25 प्रतिशत,नारायणपुर में 26,मोहला मानपुर 52,कोंटा 33 दंतेवाड़ा में 40,खैरागढ़ में 45 एवं खुज्जी में 53 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि पहले चरण की 18 सीटो में से 10 अति संवेदनशील सीटों मोहला मानपुर,अन्तागढ़,भानुप्रताप पुर,कांकेर,केशकाल, कोन्डागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर एवं कोन्टा में सुरक्षा कारणों से मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ।यहां मतदान तीन बजे समाप्त हो जायेगा।
उन्होने बताया कि इस चरण की शेष आठ सीटो खैरागढ़, डोगरगढ़, डोगरगांव, राजनांदगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर एवं चित्रकोट में मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा।
कांकेर में कल नक्सलियों के सुरक्षा बलों को निशाना बनाने एवं बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ तथा कुछ क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों में नक्सलियों की कैद हुई तस्वीरों के मद्देनजर अत्याधुनिक हथियारों से लैस सुरक्षा बलों के दस्ते चप्पे चप्पे पर तैनात किए गए है।


