Begin typing your search above and press return to search.
छग : 31 ईवीएम और 51 वीवीपैट मशीनें खराब
मतदान के दौरान चुनाव आयोग को 31 ईवीएम और 51 वीवीपैट मशीनों में खराबी की शिकायत मिली हैं, जिसके बाद आयोग ने इन मशीनों को बदल दिया है

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की 18 सीटों के लिए मतदान जारी है।
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुब्रत साहु ने कहा, "जहां-जहां ईवीएम मशीन की खराबी की बात सामने आई थी वहां हमने उन मशीनों को बदल दिया है। कुछ जगहों पर केबलिंग की दिक्कत थी। केबल हिलने से कुछ देर के लिए समस्या हुई, जिसको ठीक करने पर सभी ईवीएम मशीनें चालू हो गई हैं।"
उन्होंने कहा, "अब कहीं दिक्कत नहीं है और वर्तमान में सभी जगह वोटिंग चालू है। किसी प्रकार की तकनीकी खराबी नहीं है। सारी मशीनें अपडेट हैं। बैकअप के साथ भी टीमें तैयार हैं।"
वहीं भानुप्रतापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मण्डावी ने निर्वाचन आयोग से इस खराबी के कारण मतदान का समय बढ़ाने की मांग की है।
Next Story


