Begin typing your search above and press return to search.
छत्तीसगढ़ :वन विभाग के कार्यालय से तीन ट्रेक्टर चोरी
छत्तीसगढ के जशपुर जिले के पत्थलगांव स्थित वन कार्यालय में रखे तीन ट्रेक्टर अज्ञात चोर ले उड़े

पत्थलगांव। छत्तीसगढ के जशपुर जिले के पत्थलगांव स्थित वन कार्यालय में रखे तीन ट्रेक्टर अज्ञात चोर ले उड़े।
कार्यालय में उपस्थित महिला वनकर्मी ने जब ट्रेक्टरों को ले जाने से रोकना चाहा तो चोरों ने उसे भी कुचलने का प्रयास किया। ट्रेक्टर चोरी के इस सनसनीखेज मामले में विभाग ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
वन अधिकारी कृपासिंधु पैंकरा ने बताया कि पिछले महीने नन्दनझरिया आरक्षित वन में पेड़ों की अवैध कटाई कर वन भूमि में अतिक्रमण करने के मामले में तीन ट्रेक्टर जप्त किए गए थे। वन विभाग ने ट्रेक्टर मालिक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वाहनों को राजसात करने की कार्रवाई शुरू कर दी थी। कल शाम अज्ञात लोग तीनों ट्रेक्टर ले उड़े।
उन्होंने बताया कि तीन ट्रेक्टरों की चोरी के साथ आरोपियों ने महिला वनकर्मी आशा लकड़ा को कुचल कर मारने का प्रयास किया।
Next Story


