छत्तीसगढ़ :तेंदुए के खाल-दांत सहित तीन गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले में पुलिस ने तेंदुआ का शिकार कर उनकी खाल बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

महासमुन्द । छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले में पुलिस ने तेंदुआ का शिकार कर उनकी खाल बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि क्राईम ब्रांच की टीम ने मुखबिर से पटेवा थाना क्षेत्र के अरेकेल के कुछ लोगों द्वारा तेंदुए की खाल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश किए जाने की सूचना मिलने पर एक जवान को खरीददार बनाकर भेजा। पुलिस जवान ने तेंदुए के खाल, दांत का सौदा 40 हजार रुपए में तय कर दिया। पुलिस जवान को तेंदुए खाल और दांत के तस्करों ने पटेवा जंगल में रुपए लेकर आने को कहा। पुलिस ने जंगल में घेराबन्दी कर तस्करों को आते ही उन्हे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किये गये आरोपियों अंजन सिंह,मिथिलेश बरिहा एवं ललित धुव से तेंदुआ खाल व दांत सहित शिकार के लिए उपयोग में लाये जाने वाले तीर,कमान व फंदा बरामद कर आरोपियों को पटेवा थाने को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया है।


