छत्तीसगढ़: किसानों को 2100 करोड़ रूपए का बोनस वितरण का सिलसिला कल से शुरू
छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर पिछले सीजन में खरीदे गए धान पर 2100 करोड रूपए के बोनस का वितरण कल से राज्य भर में शुरू हो रहे बोनस तिहार में शुरू होगा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर पिछले सीजन में खरीदे गए धान पर 2100 करोड रूपए के बोनस का वितरण कल से राज्य भर में शुरू हो रहे बोनस तिहार में शुरू होगा। मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह स्वयं इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री डा. सिंह कल तीन अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक 18 जिलों में किसानों को बोनस देने के लिए आयोजित बोनस तिहार (त्योहार) कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सभी 27 जिलों की सहकारी समितियों में वर्ष 2016 के उपार्जित धान के लिए 13 लाख 28 हजार किसानों को लगभग 2100 करोड़ रूपए का बोनस दिया जाएगा। उन्हें 300 रूपए प्रति क्विंटल की दर से बोनस मिलेगा।
उन्होने बताया कि डॉ.सिंह कल तीन अक्टूबर को बलौदाबाजार और बिलासपुर, पांच अक्टूबर को मुंगेली और अम्बिकापुर, 06 अक्टूबर को राजनांदगांव और कबीरधाम (कवर्धा),08 अक्टूबर को बेमेतरा और रायपुर तथा 09 अक्टूबर को कोरबा और जांजगीर-चांपा जिलों में आयोजित बोनस तिहार में शामिल होंगे।


