Top
Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ की प्रतिभाएं भी राष्ट्रीय स्तर पर बना रही पहचान

ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देकर प्रेरित करने के पवित्र उद्देश्य से शिक्षा प्रोत्साहन केरियर गाईडेंस एवं स्वच्छता ही सेवा का विशेष कार्यक्रम ग्राम खजरी में 28 सितंबर को संपन्न हुआ

छत्तीसगढ़ की प्रतिभाएं भी राष्ट्रीय स्तर पर बना रही पहचान
X

रायगढ़ । ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देकर प्रेरित करने के पवित्र उद्देश्य से शिक्षा प्रोत्साहन केरियर गाईडेंस एवं स्वच्छता ही सेवा का विशेष कार्यक्रम ग्राम खजरी में बीच बस्ती रामलीला मंच मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित परिसर में 28 सितंबर को संपन्न हुआ।

पं. रामप्रसाद साहू एवं श्रीमती कचरा देवी की स्मृति में नेतराम साहू के संयोजन में संपन्न इस विशेष कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में रायगढ़ विधायक रोशनलाल अग्रवाल, सारंगढ़ विधायक श्रीमती केराबाई मनहर के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शीर्ष नेता रमेश जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शिवकुमारी चौहान, श्रीमती खीकबाई साहू सरपंच खजरी, विख शिक्षाधिकारों सारंगढ़ एस. एन. भगत, भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष टीकाराम पटेल, जगन्नाथ केशरवानी, अविनाशपुरी गोस्वामी, लालाराम साहू, छविशंकर एवं आईएएसआईपीएम के ट्रेनिर एकेडमिक डायरेक्टर डा. एन.पी. यादव की विशिष्ट उपस्थिति रही वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. शांति स्वरुप तिवारी ने की एवं मुख्य वक्ता के रुप में व्याख्याता भोजराम पटेल, सेनि शिक्षक राष्ट्रपति व राज्यपाल तथा राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार से सम्मानित सेवा निवृत्त शिक्षक भरतलाल साहू भी उपस्थित थे।

इन प्रतिभाओं का किया गया सम्मान

शिक्षा प्रोत्साहन के तहत ग्राम खजरी में पिछले 4 वर्षों से हीराराम साहू परिवार द्वारा ग्राम के शीर्ष प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को नगद राशि 5000 एवं 3000 रुपये तथा प्रशस्ति पत्र देकर कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड के उच्च प्राप्तांक प्राप्त करने वालों का सम्मान किया जाता है इस वर्ष जिन छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया उनमें कक्षा 12 वीं से मुकेश साहू 5000 रु. 10 वीं से योगेश्वरी साहू को 3000 रु. प्रशस्ति पत्र ट्राफी के साथ सम्मानित किया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it