छत्तीसगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवारो के स्क्रीनिंग का प्रारंभिक काम शुरू: कलिता
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भुवनेश्वर कलिता ने कहा हंं कि राज्य में कांग्रेस उम्मीदवारो के स्क्रीनिंग का प्रारंभिक काम शुरू हो गया है

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भुवनेश्वर कलिता ने कहा हंं कि राज्य में कांग्रेस उम्मीदवारो के स्क्रीनिंग का प्रारंभिक काम शुरू हो गया है।
स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष का दायित्व सौंपे जाने के बाद पहली बार राज्य के दौरे पर आए श्री कलिता ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि राज्य में स्क्रीनिंग का प्रारंभिक काम शुरू हो गया है। स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य विधानसभा क्षेत्र तक जाएंगे। 01 से 07 अगस्त तक ब्लॉक और जिले में आवेदन लेंगे उसके बाद उसे शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और आगे उस पर काम करेंगे।पार्टी का सर्वे चल रहा है इसके अलावा वरिष्ठ नेताओं की भी राय ली जाएगी।
उन्होने बताया कि इसके साथ साथ पार्टी संगठन का काम और आंदोलन भी चलता रहेगा। अगस्त में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो जाएगी। चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता तैयार हैं।चुनाव जीतने के लिये जो संभव होगा किया जायेगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि कल से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक अलग अलग लोगों के साथ हुई।कमेटी ने निर्देश दिया है कि बूथ की राय को अहमियत दी जाएगी। पहली बार स्क्रीनिंग कमेटी का दौरा राज्य में हुआ है।कमेटी के सदस्य राज्य का दौरा करेंगे और लोगों से रायशुमारी करेंगे। प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया में कांग्रेस की सभी यूनिट शामिल रहेंगी।प्रत्याशी चयन में जीत सकने और कार्यकर्ताओं की पसंद मुख्य आधार होगा।कार्यकर्ता की पसंद का काफी अहमियत होगी।
बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य अश्वनी भाई कोतवाल,रोहित चौधरी के अलावा एआईसीसी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. चरणदास महंत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे, पूर्व मंत्री मो. अकबर, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्षद्वय डॉ. शिवकुमार डहरिया, रामदयाल उइके, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री राजेश तिवारी सहित राज्यभर से आए पार्टी नेता शामिल थे।


