छत्तीसगढ़ कौशल ऑलम्पियाड में जिले से 21 प्रतिभागी होंगे शामिल
भारतवर्ष में 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है

जिला स्तरीय कौशल ओलम्पियाड में 76 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया
कोरबा। भारतवर्ष में 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इसी अवसर पर ''छत्तीसगढ़ कौशल ऑलम्पियाड का आयोजन वीटीपी स्तर/विकासखण्ड स्तर/जिला स्तर/संभाग स्तर/राज्य स्तर में दिनांक 28 जून से 15 जुलाई तक किया जा रहा है।
इस कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर द्वारा निर्धारित 12 कोर्सो में वीटीपी स्तर एवं विकासखण्ड स्तर में प्रतियोगितायें आयोजित हुई जिसमें से उपरोक्त कोर्सों में 76 प्रतिभागियों ने आज जिला स्तरीय कौशल ऑलम्पियाड-2018 में भाग लिया।
प्रत्येक ट्रेड से 03 प्रतिभागी प्रथम, द्वितीय, तृतीय कुल 21 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जो 10 जुलाई को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता रायगढ़ में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगेें। कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले 7 कोर्सेस के लिये कुल 30 वीटीपी ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया।
इसमें राजमिस्त्री-14, ब्राईडल मेकअप-05, रेस्टोरेंट सर्विस-06, अकाउन्ट असिसटेंट यूजिंग टेली-11, ड्राईवर-कम-मैकेनिक-07, इलेक्ट्रिकल-22, फैशन टेक्नोलॉजी-11 कुल 76 प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कलेक्टर मो.कैसर अब्दुल हक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण श्रीकांत दुबे थे।
एस.के.दुबे, प्राचार्य लाईवलीहुड कॉलेज द्वारा विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। चन्द्रवाल ने प्रत्येक ट्रेड के हितग्राहियों से नियोजन/ट्रेड संबंधी चर्चा की व स्किल डेवलेपमेंट के क्षेत्र में कोरबा जिले की राज्य में स्थिति पर प्रसन्नता जताई।
कलेक्टर द्वारा सांसद आदर्श ग्राम कोरकोमा के अगरबत्ती पैकर एवं मेकर के हितग्राहियों से अनुभव साझा कर अधिक स्वालंबन की महत्ता पर विशेष बल देते हुए अगरबत्ती की ब्रांडिग करने की सलाह दी ताकि एक सरल फायदेमंद मार्केट का निर्माण हो सके।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षणरत् 120 महिलाओं ने अगरबत्ती की विभिन्न वेरायटी भेंट की। श्रीकांत दुबे ने आभार जताया।


