छत्तीसगढ़ :करोड़ों की ठगी के मामले में पिता-पुत्र पर इनाम घोषित
छत्तीसगढ़ की कोरबा जिला पुलिस ने करोड़ों रूपयों की ठगी के मामले में एक पिता-पुत्र पर 10-10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की

कोरबा। छत्तीसगढ़ की कोरबा जिला पुलिस ने करोड़ों रूपयों की ठगी के मामले में एक पिता-पुत्र पर 10-10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है।
पुलिस आरोपियों की दो महीने से भी ज्यादा समय से तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम हुंकरा निवासी शंकरलाल रजक जिला पंचायत सदस्य रोहणी रजक का पति है। शंकरलाल रजक की आसपास के क्षेत्र में समाजसेवी के तौर पर पहचान है, वह कई साल तक ग्रामवासियों के अलावा दूर-दूर से आने वाले लोगों की आर्थिक मदद करता था।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कवर्धा जिले में 60 लाख रुपए की ठगी के मामले में शंकरलाल रजक, उसके दो पुत्रों रवि और अजय तथा विशेष सहयोगी सिद्धार्थ महंत का नाम आया। आरोपियों ने दस से अधिक लोगों को सरकारी विभागों, एनटीपीसी, एसईसीएल की कोयला खदानों और बिजली घरों में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी की थी। पुलिस में रिपोर्ट के बाद शंकरलाल रजक और उसके पुत्र फरार हो गये। जिले में सभी के खिलाफ करीब छह करोड़ रूपयों से अधिक की ठगी के अपराध दर्ज किये गये है।
आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगने पर पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव ने चारों पर 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।


