छत्तीसगढ़: राज्यसभा के लिए सरोज पांडे के साथ लेखराम साहू ने भी भरा नामांकन
छत्तीसगढ़ की राज्यसभा की एक सीट के लिए आज सत्तारूढ़ भाजपा की तरफ से सरोज पांडे के साथ ही कांग्रेस के लेखराम साहू ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राज्यसभा की एक सीट के लिए आज सत्तारूढ़ भाजपा की तरफ से सरोज पांडे के साथ ही कांग्रेस के लेखराम साहू ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया।
भाजपा प्रत्याशी पांडे ने मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के साथ ही राज्य सरकार के मंत्रियों तथा पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी लेखराम साहू ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस.सिंहदेव सहित पार्टी विधायकों तथा पदाधिकारियों की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया।
कांग्रेस के भी प्रत्याशी उतारे जाने के बाद राज्य में राज्यसभा के लिए मतदान होना तय हो गया है। विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से भाजपा प्रत्याशी पांडे की जीत तय मानी जा रही है पर कांग्रेस के प्रत्याशी उतरने से उनके निर्विरोध चुने जाने का रास्ता बन्द हो गया है।
कांग्रेस ने पहले राज्य में प्रत्याशी का ऐलान नही किया था लेकिन पार्टी की राज्य इकाई के अनुरोध पर उसके द्वारा अनुमोदित प्रत्याशी पूर्व विधायक लेखराम साहू को प्रत्याशी बनाने पर सहमति जता दी।
भाजपा प्रत्याशी पांडे ने कांग्रेस के प्रत्य़ाशी उतारने के निर्णय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हे इसका पूरा हक है लेकिन उनकी जीत तय है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी साहू ने कहा कि उन्हे कांग्रेस ही नही दूसरे दलों के विधायकों का भी समर्थन मिलने की पूरी उम्मीद है।


