Begin typing your search above and press return to search.
छत्तीसगढ़ पुलिस ने 11 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पी. प्रशांत शुक्ला ने कहा कि कुटरू थाना क्षेत्र के विभन्न ग्रामों में जिला रिजर्व फोर्स ने घेराबंदी की

बीजापुर। छत्तीसगढ़ की बीजापुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज 11 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। इन सबके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं।
बीजापुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पी. प्रशांत शुक्ला ने कहा कि कुटरू थाना क्षेत्र के विभन्न ग्रामों में जिला रिजर्व फोर्स ने घेराबंदी की। घेराबंदी में दो महिला नक्सलियों समेत 11 नक्सली पकड़े गए।
शुक्ला ने कहा कि इनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई संगीन मामले दर्ज हैं और इनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि ये नक्सली तुमला में बम विस्फोट की घटना और दरभा में सरपंच की हत्या में शामिल रहे हैं।
Next Story


