छत्तीसगढ़ :नेताजी की जयंती के अवसर पर गांवों में ग्राम सभाओं का सिलसिला शुरू
छत्तीसगढ़ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आज से 10971 ग्राम पंचायतों के लगभग 20 हजार गांवों में ग्राम सभाओं का सिलसिला शुरू हो गया

रायपुर । छत्तीसगढ़ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आज से 10971 ग्राम पंचायतों के लगभग 20 हजार गांवों में ग्राम सभाओं का सिलसिला शुरू हो गया है।
पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि विभाग द्वारा इसके लिए सभी जिला कलेक्टरों और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए है।
ग्राम सभा की बैठकों में पंच-सरपंचों की उपस्थिति भी अनिवार्य है।
इन ग्राम सभाओं में जहां ग्रामीणों को विभिन्न विभागों के ग्राम स्तरीय और पंचायत स्तरीय अधिकारी शासकीय योजनाओं की जानकारी देंगे, वहीं विगत ग्राम सभा में पारित संकल्पों के पालन प्रतिवेदन की भी समीक्षा की जाएगी।
उन्होने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत घरों में शौचालय निर्माण, मनरेगा के तहत रोजगार और निर्माण कार्यों की स्थिति, स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता, शालाओं में शिक्षकों की उपस्थिति, स्कूल परिसरों में स्वच्छता और पेयजल व्यवस्था, गांवों की पेयजल व्यवस्था, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, आंगनबाड़ी केन्द्रों के काम-काज, कुपोषण निवारण, टीकाकरण और पोषण आहार वितरण, अंधत्व निवारण, मलेरिया, फाईलेरिया और डेंगू आदि बीमारियों से बचाव के उपाय सहित कई विषयों पर ग्रामीणों के साथ खुली चर्चा होगी।
इसके अलावा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन दुकानों के काम-काज की भी समीक्षा होगी।
राजस्व विभाग से संबंधित अविभाजित नामांतरणों के प्रकरणों के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी जाएगी।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने भी ग्राम सभाओं में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सामाजिक ऑडिट के लिए भी जिला कलेक्टरों को परिपत्र जारी किया है।
इन ग्राम सभाओं में उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन वितरण कार्य की भी समीक्षा की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 में संशोधन किया है, जिसके अनुसार हर तीन महीने में प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक ग्रामसभा का आयोजन अनिवार्य है।
इसके अनुसार हर साल संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती पर 20 अगस्त को, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर दो अक्टूबर को और नेता जी सुभाष चंद्रबोस की जयंती पर 23 जनवरी को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाता है।


