छत्तीसगढ़ :नक्सलियों ने ग्रामीणों को मौत के घाट उतारा
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के गातापार थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरला के दो आदिवासियों की नक्सलियों ने निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी है

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के गातापार थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरला के दो आदिवासियों की नक्सलियों ने निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी है। दोनों का शव ग्राम के पास स्थित तालाब के पास बरामद किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल सेल वाई पी सिंह ने बताया कि कुछ नक्सली दलम के लोग कल रात जिले के गातापार थाना अंतर्गत ग्राम बोरला में आये थे।
उन्होंने ग्राम के चैतूराम गोंड मंडावी और राजकुमार गोंड की हत्या कर दी। उनका शव ग्राम के पास स्थित तालाब के पास से बरामद किया गया है।
श्री सिंह ने बताया कि हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गया है।
बताया गया है कि चैतराम और राजकुमार की हत्या कथित मुखबिरी की संदेह पर की गई है। घटनास्थल बालाघाट सीमा से लगा हुआ है।
वहां बालाघाट दलम एवं दर्रेकसा नक्सली दलम का आना-जाना लगा रहता है।


