छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने अपहरण कर, सपा नेता की हत्या
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज नक्सलियों ने समाजवादी पार्टी नेता संतोष पूनेम की अपहरण कर हत्या

नक्सलियों ने अपहरण कर, सपा नेता की हत्या
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज नक्सलियों ने समाजवादी पार्टी नेता संतोष पूनेम की अपहरण कर हत्या छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज नक्सलियों ने समाजवादी पार्टी नेता संतोष पूनेम की अपहरण कर हत्या की।
नक्सलियों ने हत्या करने के बाद सपा नेता के चार वाहनों में आग लगा दी। पुलिस बल घटना स्थल की ओर रवाना हो गया है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यन पटेल ने बताया कि मद्देड़ थाना तहत ग्राम मरीपल्ला से कल रात नक्सली संतोष पूनेम का अपहरण कर पहाड़ी की ओर ले गये।
पुलिस को रात भर जनअदालत लगने और आज सुबह तेज धार हथियार से सपा नेता की हत्या किए जान जानकारी मिली।
बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी और भाई घटनास्थल पर शव लेने गये, लेकिन नक्सलियों ने उन्हें भी भगा दिया।
नक्सलियों ने एक जेसीबी मशीन समेत चार वाहनों को आग लगा दी। मृतक संतोष पूनेम दो बार विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।
श्री पटेल ने बताया कि पुलिस घटना स्थल की ओर रवाना हो गयी है। घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।


