छत्तीसगढ़: जंगलों में नक्सलियों ने किया जवानों पर हमला
छत्तीसगढ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के जरामोगिया के जंगलों में नक्सलियों की एक पार्टी ने जिला रक्षित बल और जिला बल के जवानों पर हमला कर दिया

बीजापुर। छत्तीसगढ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के जरामोगिया के जंगलों में नक्सलियों की एक पार्टी ने जिला रक्षित बल और जिला बल के जवानों पर हमला कर दिया।
नक्सलियों की ओर से हुए अचानक हमले का जवाब जवानों ने भी दिया और पहली ही गोलीबारी में नक्सलियों का इदेर मिलिशिया प्लाटून कमांडर और इदेर आरपीसी का डिप्टी कमांडर मोती फरसा ढेर हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल हुई इस मुठभेड में प्लाटून कमांडर के ढेर होने के बाद उसके साथी मौके से भाग खड़े हुए। बताया गया है कि जवानों की एक पार्टी भैरमगढ़ इलाके से जंगलों में सर्चिंग में गई हुई थी। पुलिस पार्टी पर प्लाटून कमांडर मल्लेश की पार्टी ने हमला कर दिया। यहां दोनों ओर से करीब आधे घंटे तक फायरिंग चली।
इसके बाद वर्दीधारी प्लाटून कमांडर के मारे जाने के बाद नक्सली भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के बाद जवानों ने मौके से नक्सलियों के प्लाटून कमांडर का शव, एक एमएम पिस्टल, तीन राउण्ड बरामद किया है।
इसके अलावा एक इंसास मेग्जीन मय 4 राउण्ड, टिफिन बम, डेटोनेटर, स्पाईक, नक्सली साहित्य व अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई।
बीजापुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि पूरे इलाके में लगातार सर्चिंग और अलग-अलग ऑपरेशन लांच किए जा रहे हैं। शुक्रवार तड़के भी जवानों को अच्छी सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सली के खिलाफ सात से ज्यादा स्थायी वांरट भी थे।


