छत्तीसगढ़ : प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
छत्तीसगढ़ की राजधानी के मुजगहन थाना इलाके में गुरुवार देर रात एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के मुजगहन थाना इलाके में गुरुवार देर रात एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रॉपर्टी डीलर बर्थडे पार्टी से घर लौट रहा था, उसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने उसे गोली मारी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
सेजबहार थाना क्षेत्र प्रॉपर्टी डीलर बबलू इरफान की कार बाइक सवार दो युवकों ने रुकवा दी और उसके बाद गोली चला दी। दो गोलियां बबलू के सिर में लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बबलू का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। चाकूबाजी और अन्य अपराधों में बबलू सजा भी काट चुका था। अभी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था।
एएसपी (सिटी) विजय अग्रवाल ने बताया कि घटना के दौरान बबलू के साथ एक रिश्तेदार और उसका बेटा भी था, दोनों सही सलामत हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। शहर में नाकेबंदी करा दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे।


