Top
Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ : तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की संयुक्त बैठक सम्पन्न

छत्तीसगढ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ एवं पेंषनधारी कल्याण संघ तहसील षाखा अभनपुर की संयुक्त बैठक कर्मचारी भवन अभनपुर में सम्पन्न

छत्तीसगढ : तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की संयुक्त बैठक सम्पन्न
X

अभनपुर। छत्तीसगढ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ एवं पेंषनधारी कल्याण संघ तहसील षाखा अभनपुर की संयुक्त बैठक कर्मचारी भवन अभनपुर में सम्पन्न हुई ।

उक्त बैठक में आल छ.ग. कर्मचारी महासंघ के महामंत्री नरेन्द्र सिंग चन्द्राकर प्रान्ताध्यक्ष राकेश साहू, पूर्व प्रांन्ताध्यक्ष सी.एल.साहू, महामंत्री ,द्वय प्रकाश षुक्ला, सुखी राम घृतलहरे प्रमुख रूप से उपस्थित थें बैठक में षिक्षा विभाग के शिक्षकों ने षिकायत किया कि षिक्षा विभाग में आये दिन नया-नया प्रयोग किया जा रहा है ।

जिससे षिक्षक परेषान है षिक्षकों को मूल कार्य अध्यापन के अलावा अन्य कार्यो न लिया जावे ।

सेवानृत्ति शिक्षकों ने बताया कि साल भर से रिटायर हुए शिक्षकों को पेंशन ग्रेजविटी का भुगतान नहीं हुआ है रायपुर एवं महासमुंद जिला के शिक्षकों के पदोन्नति, क्रमोन्नति लंबित है ।

प्राताध्यक्ष राकेश साहू ने बताया कि 28 जून को कर्मचारी भवन रायपुर में जिला षिक्षा अधिकारी जी.आर. चन्द्राकर की उपस्थिति में चारो विकास खंड अभनपुर, धरसीवा, तिल्दा, आरंग के विकास खंड शिक्षा अधिकारी की मौजूदगी में बैठक रखी गई है जिसमे अधिकारी से समस्या ग्रस्त षिक्षकों का सीधा संवाद होगी एवं जिला स्तर की समस्याओं का निराकरण किया जावेगा ।

तहसील अध्यक्ष सोभाराम साहू बैठक में उपस्थित सभी षिक्षकों को आह्वान किया है कि 28 जून को होने वाली बैठक में अधिक से अधिक संख्या उपस्थित होवे ।

पेंशनधारी कल्याण संघ के उपप्रातांध्यक्ष सी.एल.साहू ने अवधेष कुमार सोनबेर को अभनपुर शाखा ब्लाक अध्यक्ष पद पर मनोनित किया ।

इसी प्रकार तृतीय वर्ग षासकीय संघ के ब्लाक अध्यक्ष के रिक्त पद पर प्रातांध्यक्ष राकेष साहू ने पवन कुमार गुरूपंच को ब्लाक अध्यक्ष मनोनित किया है।

बैठक समाप्ति पूर्व उपस्थित सभी कर्मचारीयों ने छ0ग0 षासन के नगरीय प्रषासन मंत्री षिव कुमार डहरिया के दिवंगत पिता आषा राम डहरिया को उनके निवास स्थान में जाकर भावभीनि श्रद्धांजलि दी ।

बैठक में बुद्धेष्वर वर्मा, रामेष्वर साहू, नथमल साहू, मनीराम साहू, सेवा सिन्हा, के.सी.मिश्रा, गोप कुमार षर्मा, कमलनारायण वर्मा, गैद राम साहू, भुवन धुव, मनोहर साहू, सुभाश राव भोषले, जुगल साहू, पवन कुमार यदु, विजय साहू, सुखउ राम विष्वकर्मा, मनोहर पाठकर,देवकुमार शर्मा, प्यारे लाल ठाकुर, आदि कर्मचारी नेता प्रमुख रूप से शामिल थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it